News
4D टेक्नोलॉजी एवं होलोग्राम टेक्निक में बना समुद्र मंथन का दृश्य बन रहा कौतूहल का विषय
[vc_row][vc_column width=”1/4″][/vc_column][vc_column width=”3/4″][vc_column_text]4D टेक्नोलॉजी एवं होलोग्राम टेक्निक में बना समुद्र मंथन का दृश्य बन रहा कौतूहल का विषय
कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित सत्यम शिवम सुंदरम शिविर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा 4D टेक्नोलॉजी एवं होलोग्राम टेक्निक द्वारा निर्मित समुद्र मंथन की सुंदर झांकी का निर्माण किया गया है | ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने बताया कि समुद्र मंथन की कथा तथा इससे उत्पन्न हुए अमृत कलश के बारे में तो हम सभी जानते हैं परंतु वास्तविक लाभ इसके आध्यात्मिक रहस्य को जानने से ही होगा| उन्होंने बताया कि जब हम पिता परमात्मा शिव के निर्देश पर अपने अंतर्मन में मंथन व चिंतन करते हैं तो हमारे अंतर्मन में अमृत और विष दोनों उत्पन्न होते हैं| परमपिता शिव कल्याणकारी हैं, वह विष स्वयं धारण करते तथा ज्ञान अमृत हम बच्चों को देते हैं| इस ज्ञान अमृत को पीने से ही हम देवी देवता बनते हैं| यह झांकी अत्याधुनिक वैज्ञानिक तकनीक एवं आध्यात्मिकता का अनुपम संगम है| यह सभी के लिए निशुल्क रूप से प्रातः 10:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक खुली हुई है| इसके साथ ही सत्यम शिवम सुंदरम मेले में भारी संख्या में लोगों का आवागमन जारी है | लोग परमात्मा शिव द्वारा दिए जा रहे निशुल्क ज्ञान एवं राजयोग को जानकर खुशी जताते हैं |आम जनमानस के लिए मेले में ही 1 घंटे के त्रि दिवसीय राज योग शिविर का आयोजन भी किया गया है जो प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तथा सायं 5:00 से 6:00 तक अनवरत रूप से जारी है |
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]
Live
LIVE Hamari Sanskriti Hamari Pahchan -Prayagraj | Mahakumbh, 15-2-2025, 03.00pm
LIVE Hamari Sanskriti Hamari Pahchan -Prayagraj | Mahakumbh, 15-2-2025, 03.00pm
Live
LIVE किसान सम्मेलनसनातन कृषि संस्कृति स्वर्णिम भारत का आधार | प्रयागराज | महाकुम्भा | 14-02-2025,2pm& 3pm
Live
Live Samadhan By BK Surahbhai | Prayagraj, Kumbhmela 07-02-2025 at 10:30AM
Live Samadhan By BK Surahbhai | Prayagraj, Kumbhmela 07-02-2025 at 10:30AM







