The ceremony was inaugurated with the traditional lighting the lamp, in the presence of Chief Guest, Rajyogini BK Asha, Director of Om Shanti Retreat Center, Gururgram, Special Guest, Mr. Suresh Rana, Minister Sugar Cane and Sugar Mill Development, Uttar Pradesh and his wife, Mrs. Neeta Rana. Other guests included BK Saroj (Kasganj), BK Sarita (Ferozabad), BK Parvati (Bareilly), BK Seema (Indore) and BK Arun, Assistant General Manager, NSPCL, Bhilai. The forum was conducted by BK Radha (Lucknow).
Amongst the main attractions of the fair are the ‘tableau of living goddesses’ (light and sound show), Spiritual Exhibition (equipped with artistic idols and instructive paintings), Sagar Manthan (Churning the Ocean of Knowledge) Secrets (4D holographic laser Show), Value Games, Shanti Anubhuti (Peace) Cottage, free Rajyoga Camp and Seminar on various topics.
With the Spiritual Exhibition, one can witness moving models and artistic sculptures that reflect the depth of spiritual knowledge, and paintings that depict the secret to assimilating true happiness and peace in real life. Making the huge fair unparalleled and unique in itself, they also present a glimpse of the upcoming “Paradise: On Earth”.
The fair also showcases a golden opportunity to experience the divine incarnation of the Supreme, Amrit Kumbh, through 4D moving models, holograms and a laser show.
With the “tableau of living goddesses” created by skilled engineers and technicians using the arrangement of sound and light, one observes Brahma Kumaris as living goddesses immersed in yog sadhana (practice). Further, all are invited to witness, hear and understand the destruction of Mahishasur – a physical representation of the 5 vices of lust, anger, greed, attachment, and ego – by Goddess Jagadamba.
A free ‘Rajyoga Camp‘ has also been organized for peace, joy, bliss and stress-free living as well as increasing the power of concentration, receiving God’s true introduction and unlocking His attainments. By making a free registration at the camp, one can learn Rajyoga at one’s own convenience.
With the dip in this confluence of Gyan (knowledge), Yog (meditation) and Bhakti (devotion), depicted by the spiritual fair, one can truly make life successful.
The fair which has been inaugurated on 10th January will remain for all to witness until 14th February 2019 and is free to attend.
————————————————————
*सत्यं शिवं सुन्दरम आध्यात्मिक मेला*
विश्व के सबसे भव्य एवं विशाल आध्यात्मिक संगम “कुंभ महापर्व-2019” तीर्थराज प्रयाग (इलाहाबाद) के आयोजन अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा भव्य एवं मनोहारी *”सत्यम शिवम सुन्दरम आध्यात्मिक मेला”* का निर्माण किया गया है।
उद्घाटन समारोह में निम्न अतिथियों की उपस्थिति में मेले का दीप जला कर उद्घाटन किया गया। इनमें मुख्य अतिथि, राजयोगिनी आशा, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशासनिक सेवा प्रभाग तथा निदेशिका, ओम शांति रिट्रीट सेंटर, गुरुग्राम, विशिष्ट अतिथि, श्री सुरेश राणा, मंत्री गन्ना एवं चीनी मिल विकास उत्तर प्रदेश एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीता राणा, शामिल थे| अन्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी सरोज (कासगंज), ब्रह्माकुमारी सरिता (फिरोजाबाद), ब्रह्माकुमारी पार्वती (बरेली), ब्रह्माकुमारी सीमा(इंदौर), बीके अरुण (सहायक महाप्रबंधक, NSPCL, भिलाई) तथा शहर के अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे | मंच संचालन – ब्रह्माकुमारी राधा (लखनऊ) ने किया |
मेले के मुख आकर्षण में चैतन्य देवियों का अनोखा दर्शन (लाइट एंड साउंड शो ), आध्यात्मिक प्रदर्शनी (कलात्मक मूर्तियों एवं शिक्षाप्रद चित्रों से सुसज्जित), सागर मंथन रहस्य (4डी होलोग्राफिक लेज़र शो), वैल्यू गेम्स, शांति अनुभूति कुटीर, निःशुल्क राजयोग शिविर व व्भिन्न विषयों पर सेमिनार रहा |
यह विशाल मेला अपने आप में अनूठा एवं अनुपम है जहां आप चलित माॅडल, ज्ञान की गहराईयों को दर्शाता कलात्मक मूर्तियों एवं चित्रों द्वारा सच्ची सुख-शान्ति के रहस्य को जान सत्य को जीवन में प्रत्यक्ष अत्मसात कर सकेंगे, साथ ही भावी स्वर्णिम दुनिया “धरा पर स्वर्ग” का नयनाभिराम जीवंत झांकी नवयुग का सुखद दर्शन कर सकेंगे।
परमात्म अवतरण, अमृत कुंभ की उत्पत्ति सागर मंथन के रहस्यों को 4D चलित माॅडल, होलोग्राम एवं लेज़र शो के द्वारा अनुभव करने का सुनहरा अवसर है।
दक्ष एवं कुशल इंजीनियर एवं तकनीशियनों द्वारा निर्मित “चैतन्य देवियों की मनोहारी झांकी” में ध्वनि एवं प्रकाश के सुन्दर समायोजन से योग साधनारत ब्रह्माकुमारी बहनों को सजीव चैतन्य देवीमूर्ति रूप में देख सकेंगे। काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार के प्रतिरूप दानवराज महिषासुर का मर्दन चैतन्य शिवशक्ति देवी मां जगदम्बा द्वारा देखने, सुनने एवं समझने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं। यह मेला नि:शुल्क है।
जीवन में तनाव मुक्त सच्ची सुख शान्ति और आनन्द की प्राप्ति के लिए, एकाग्रता की शक्ति बढ़ाने, परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय एवं परमात्म प्राप्तियों के रहस्य को जानने, नि:शुल्क राजयोग शिविर का आयोजन भी किया गया है। जिसे स्वेच्छानुसार निःशुल्क पंजीयन करा कर अपनी सुविधानुसार आप राजयोग सीख सकते हैं।
अत: ज्ञान योग और भक्ति के त्रिवेणी संगम में स्नान कर आध्यात्मिक कुंभ में जीवन मूल्यों एवं आध्यात्म के अमृत रहस्यों का श्रवणपान कर जीवन को सफल बनायें।
मेला का उद्घाटन 10 जनवरी को हो चुका है। महाकुम्भ के अवसर पर आयोजित यह भव्य मेला आप सभी के लिए 14 फरवरी 2019 तक रहेगा।